मुख्य अभियंता (रा.ग्रा.क्षे.) छ0स्टे0पाॅ0डिस्ट्री0कं0लिमि0 रायपुर का आदेश क्रमांक 1696 दिनांक 04.08.2022 के तहत कार्यालय अधीक्षण यंत्री (वृत्त) छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बलौदाबाजार में कम्प्यूटर टायपिस्ट-04 नग (01 वर्ष की अवधि के लिए) अस्थाई अल्पकालीन अनुबंध हेतु पंजीकृत उपयुक्त ठेकेदारों से ई-बिडिंग के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की जाती है।